काशीपुर: रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को मौके पर सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशत किया. वहीं, उमस और गर्मी की वजह से एक महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी, जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद महिला को पुलिस वाहन से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.
गौर हो कि काशीपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आधार कार्ड, वृद्धा-विधवा और दिव्यांग पेंशन के अलावा पूर्ति, विद्युत, राजस्व, पुलिस विभाग और मेडिकल सर्टिफिकेट के जनहित के मुद्दे छाए रहे. इस दौरान 187 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जबकि बिना पंजीकरण की शिकायतें अधिकांश रहीं, जिसमें से 200 से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.
वहीं, तहसील दिवस समाप्त होने तक 482 शिकायतें पहुंची. काफी शिकायतों पर डीएम ने संबांधित विभागों के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार
इस दौरान समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाए गए और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं डीएम रंजना राजगुरु ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर आदि का वितरण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जनसमस्याएं प्रमुखता से सुनीं जाएंगी और हरसंभव निस्तारण के प्रयास किये जायेंगे. वहीं, तहसील दिवस में सीडीओ आशीष भटगईं, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, एसपी प्रमोद कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.