ETV Bharat / state

गदरपुर: तहसील प्रशासन ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री, तहसीलदार ने लोगों से की अपील

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:34 AM IST

गदरपुर में तहसील प्रशासन बाहर से आने आने वाले दिहाड़ी मजदूरों और असहाय लोगों की सूची बना कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करा रहा है.

gadarpur lockdown
तहसील प्रशासन ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री

गदरपुर: देशभर में कोरोना महामारी इस समय लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी विकास कार्य और निर्माण कार्य रोक दिए गए है. साथ ही पूरे देश में परिवहन के साधन बंद है. ऐसे में गदरपुर में विभिन्न राज्यों से काम करने आने वाले मजदूर यहां फंस गए हैं. रोजगार न होने से इन दिहाड़ी के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

तहसील प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को चयनित कर उनकी सूची बनाई और अब सभी गरीब मजदूरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. तहसीलदार भुवन चंद्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, या फिर बीपीएल श्रेणी के हैं. ऐसे लोगों की सूची बनाई गई और इस आपदा में इनको राजस्व प्रशासन जिला परिषद के सहयोग से इनके घरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या मजदूरी के लिए बाहर से आए हैं, उन लोगों को भी राहत हत सामग्री वितरित की जा रही है.

तहसील प्रशासन ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील, जानिए ज्योतिष में 5 अप्रैल के दिन का महत्व

वहीं, तहसीलदार भुवन चंद्र का कहना है कि किसी भी गरीब मजदूर या असहाय व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. साथ ही उनसे अपील भी किया गया है कि कोई भी बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करें. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर बाहर निकलना ज्यादा जरूरी हो तो सुरक्षा मास्क लगा कर निकलें. साथ ही सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर करते रहें.

गदरपुर: देशभर में कोरोना महामारी इस समय लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी विकास कार्य और निर्माण कार्य रोक दिए गए है. साथ ही पूरे देश में परिवहन के साधन बंद है. ऐसे में गदरपुर में विभिन्न राज्यों से काम करने आने वाले मजदूर यहां फंस गए हैं. रोजगार न होने से इन दिहाड़ी के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

तहसील प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को चयनित कर उनकी सूची बनाई और अब सभी गरीब मजदूरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. तहसीलदार भुवन चंद्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, या फिर बीपीएल श्रेणी के हैं. ऐसे लोगों की सूची बनाई गई और इस आपदा में इनको राजस्व प्रशासन जिला परिषद के सहयोग से इनके घरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या मजदूरी के लिए बाहर से आए हैं, उन लोगों को भी राहत हत सामग्री वितरित की जा रही है.

तहसील प्रशासन ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील, जानिए ज्योतिष में 5 अप्रैल के दिन का महत्व

वहीं, तहसीलदार भुवन चंद्र का कहना है कि किसी भी गरीब मजदूर या असहाय व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. साथ ही उनसे अपील भी किया गया है कि कोई भी बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करें. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर बाहर निकलना ज्यादा जरूरी हो तो सुरक्षा मास्क लगा कर निकलें. साथ ही सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर करते रहें.

Last Updated : Apr 4, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.