खटीमाः टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गया है. प्रशासन मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में जुटा है, लेकिन पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के कारण सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है.
दरअसल, टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का किया जा रहा है. ऐसे में बारिश होने पर जगह-जगह से पहाड़ी दरक रही है. इसी कड़ी में चल्थी पुलिस चौकी के पास तीन स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी वज्रपात: संत बोले- बिजली गिरना धार्मिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी का परिणाम
टनकपुर के उप जिलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया की सड़क पर आए मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. जिससे जल्द यातायात बहाल की जा सके, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने सड़क खोलने में बाधा आ रही है. फिलहाल, वाहनों को टनकपुर और चंपावत में ही रोका जा रहा है. जल्द ही सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा.