रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक शख्स ने पुलिस इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप (Serious allegations against police inspector) लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. आरोप है कि कुछ समय पहले इंस्पेक्टर वर्दी सिलवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचा था. वर्दी कपड़ा और सिलाई के मोल भाव को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद इंस्पेक्टर उसे देख लेने की बात कह कर चला गया. अब निरीक्षक ने खुन्नस निकालने के लिए उसकी बाइक को सीज कर दिया है.
घटना के बाद पीड़ित शख्स ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि 6 माह पूर्व एक इंस्पेक्टर द्वारा अपनी वर्दी की फिटिंग ठीक करने के लिए उनकी दुकान में भेजी गई थी. वर्दी फिटिंग का कोई चार्ज नहीं लिया गया था. इसके बाद कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर उसकी दुकान में वर्दी सिलवाने के लिए पहुंचा. इंस्पेक्टर द्वारा कपड़ा भी पसंद किया गया. लेकिन पेसों के मोल भाव के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान निरीक्षक द्वारा उसे देख लेने, वाहन को सीज और परेशान करने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में मृतक के परिजनों लगाया जाम, चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार, चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित
वहीं, 27 अक्टूबर को आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा ने उसकी दुकान के बाहर खड़ी बाइक को सीज कर दिया. एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा बताया गया कि अब तक उन्हें लिखित में निरीक्षक के खिलाफ कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.