खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में विगत 6 दिनों से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. सफाई कर्मचारियों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका में पुलिस तैनात करने की मांग से भड़के सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में जमकर प्रदर्शन किया.
सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी विगत 6 दिनों से अपने दो माह का बकाया वेतन देने, सफाई कर्मचारियों को वर्दी देने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खटीमा धर्मानंद शर्मा द्वारा खटीमा पुलिस को पत्र लिखकर धरना प्रदर्शन के नाम पर नगर पालिका के कामकाज को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका में पुलिस तैनात करने की मांग करने से वो भड़क गए. धरनारत सफाई कर्मचारियों ने खटीमा नगर पालिका में जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने की खुशी में बांटी मिठाई
वहीं, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संतोष गौरव का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी करने की जगह उन्हें पुलिस के नाम से डराने-धमकाने का काम कर रहा है. जब तक सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और यदि उन्हें धमकाने का प्रयास किया गया, तो फिर मजबूरन उन्हें हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा.