ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, सब इंस्पेक्टर घायल - road accident in khatima

चंपावत-टनकपुर एनएच के पास देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident
कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:51 AM IST

खटीमा: चंपावत-टनकपुर एनएच के पास बीते देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को कार से बाहर निकालकर पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया. कार में किसी और के भी फंसे होने की संभावना के चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.

चंपावत जनपद के टनकपुर-चंपावत एनएच के अमौड़ी मोड़ पर देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कार सवार सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र रंसवाल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा, 4 मई से होंगे एग्जाम

चंपावत कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अमौड़ी मोड़ पर एक कार खाई में जा गिरी. जिसकी सूचना मिलने पर चल्थी चौकी प्रभारी द्वारा आसपास के लोगों की मदद से घायल सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र रंसवाल को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायल अल्मोड़ा जिले के ताकुला में चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं. जो अपनी कार से खटीमा अपने बच्चों के पास जा रहे थे.

खटीमा: चंपावत-टनकपुर एनएच के पास बीते देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को कार से बाहर निकालकर पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया. कार में किसी और के भी फंसे होने की संभावना के चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.

चंपावत जनपद के टनकपुर-चंपावत एनएच के अमौड़ी मोड़ पर देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कार सवार सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र रंसवाल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा, 4 मई से होंगे एग्जाम

चंपावत कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अमौड़ी मोड़ पर एक कार खाई में जा गिरी. जिसकी सूचना मिलने पर चल्थी चौकी प्रभारी द्वारा आसपास के लोगों की मदद से घायल सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र रंसवाल को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायल अल्मोड़ा जिले के ताकुला में चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं. जो अपनी कार से खटीमा अपने बच्चों के पास जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.