काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित रामपुरम के पास स्थित गायत्री शक्ति पीठ की काशीपुर शाखा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं को किट प्रदान की गई. सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी शुरू करने से पहले शारीरिक तौर पर तैयार रहने की बात कही.
कार्यक्रम में प्रशिक्षक केवल सिंह संधू ने बताया कि गायत्री परिवार की ओर से बच्चों को किट प्रदान की गई है. गुरु गोविंद सिंह ने जिन 5 सरदारों को चुना था, वह भी उसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा हमेशा से ही देश सेवा और बेरोजगारी के दंश को दूर करने की रही है. इसीलिए वह इन गरीब बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पढ़ाई के दौरान 7,000 रुपये में प्राइवेट नौकरी करते थे.
ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान नशे में मिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड
मुख्य अतिथि सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य ऊंचा होना चाहिए. साथ ही अगर किसी भी तरह की कोई परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो, तो कभी भी कोई उनके पास आ सकता है.