बाजपुर/श्रीनगर: कृषि कानून के खिलाफ बीते 35 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बाजपुर के भी लगातार 20 दिनों से स्कूली छात्राएं ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनका समर्थन विभिन्न संगठन कर रहे हैं. इस दौरान आज कक्षा 2 के छात्र तरनवीर सिंह ने भी अपना समर्थन दिया और कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की तरफ ध्यान देना चाहिए, नहीं तो आंदोलन और भी आगे बढ़ता जाएगा.
![Bajpur Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10061779_uk.jpg)
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने जा रहे उत्तराखंड के किसानों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से नाराज किसानों ने बाजपुर गुरुद्वारा में बैठक की और तत्काल मुकदमा हटाए जाने की मांग की. साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 जनवरी तक मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
![Bajpur Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10061779_uk3.png)
बता दें, किसानों को समर्थन देने के लिए 25 दिसंबर को उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर कूच किए थे, तब पुलिस द्वारा दोहरा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग लगाई थी, लेकिन किसानों ने बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए दिल्ली कूच किया. जिसमें उत्तराखंड पुलिस ने 1500 अज्ञात किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए.
श्रीनगर में कांग्रेसियों ने दिया एक दिवसीय धरना
श्रीनगर में आज कांग्रेस के कार्यकताओं ने किसान कानून समेत बढ़ती महगाई को लेकर अपना आक्रोश जताया. इस दौरान पूर्व विधायक श्रीनगर गंणेश गोदियाल की अगवाई में कार्यकताओं ने शहर भर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस निकालते हुए गोला बाजार में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं और मास्क भी नहीं पहने.