सितारगंज: इन दिनों प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी तेज है. वहीं सितारगंज राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और वाणिज्य संकाय के प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द होने से छात्रों में खासा आक्रोश है. नामांकन रद्द होने से गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर धरना दिया. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दबाव में नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया.
गौर हो कि सितारगंज राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजा हालदार व वाणिज्य संकाय के प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी दानिश अंसारी का नामांकन पत्र अवैध करार दिया गया. नामांकन अवैध करार दिये जाने से दोनों के समर्थक छात्र भड़क गये. उन्होंने इसे राजनीतिक दबाव में लिया गया निर्णय बताते हुये धरना शुरू कर दिया. वहीं इस पद के लिए अब दो उम्मीदवार मैदान में हैं. उधर वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद के लिए दानिश अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
पढ़ें-स्टिंग प्रकरण पर बोले हरदा- CBI को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं, सत्य मेव जयते
उनके नामांकन में प्रस्तावक व अनुमोदक के वाणिज्य संकाय के न होने के कारण नामांकन को अवैध घोषित किया गया. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने राजनीतिक दबाव में नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया. साथ ही छात्रों का आरोप है प्राचार्या द्वारा सूची समय से न लगवाकर शाम को सार्वजनिक की गई. सूचना है कि धरने पर बैठे छात्र छात्राओं के समर्थन में कई नेता भी महाविद्यालय पहुंचे. धरने में पूर्व अध्यक्ष मिथुन पहाड़, रमन जायसवाल, सोनिया मंडल, नरेश राय भी शामिल हुए. इधर पूर्व विधायक नारायण पाल व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे भी धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया.