काशीपुर: प्रदेशभर में फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. इस क्रम में छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और परीक्षा की धांधली से जुड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
गौर हो कि बीते 16 फरवरी को हुई फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली की बात सामने आई थी. जिस पर सरकारी आदेश के बाद एसआईटी की जांच चल रही है. इस क्रम में काशीपुर में छात्रों ने परीक्षा को 100 दिन के भीतर दोबारा कराने की मांग की. छात्रों ने आवास विकास स्थित एलआईसी दफ्तर से तहसील तक जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन परीक्षा कराने में कवायद में जुटा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पेपर लीक होने पर लगेगी रोक
आक्रोशित छात्रों का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली से पता लगता है कि इस तरह के गोपनीय कार्यों में भी माफियाओं का बोलबाला है. परीक्षा माफियाओं ने फोन, ब्लूटूथ, एयरफोन और अन्य साधनों से चंद रुपयों के लिए कुछ अभ्यार्थियों को नकल कराई. ओआरएम शीट पेपर को मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इससे परीक्षा की गोपनियता भंग हुई.
छात्रों ने एसडीएम से मुलाकात की और मामले में सीबीआई जांच कराने और परीक्षा को 100 दिन के भीतर दोबारा कराने की मांग की.