ETV Bharat / state

खटीमा में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कप - वन विभाग खटीमा

भारत नेपाल सीमा पर लगे सुरई वन रेंज में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कप मचा है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो सुरई वन रेंजर सुधीर कुमार माय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

Stunned by found bodies of Guldar
गुलदार के शव मिले से हड़कप
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:54 AM IST

खटीमा: भारत-नेपाल सीमा से लगे सुरई वन रेंज में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन दरोगा चंद्रपाल ने गश्त के दौरान गुलदार के शव को जंगल में देखा. तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.

सुरई वन रेंज के जंगल में गुलदार का शव होने की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंजर सुधीर कुमार माय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेंजर सुधीर कुमार द्वारा जहां गुलदार के शव का निरीक्षण किया गया. गुलदार के शव का सिर क्षतिग्रस्त पाया गया. जबकि गुलदार के शव के सभी अंग सुरक्षित मिले. वन विभाग ने गुलदार की उम्र 6 से 7 वर्ष होने का अनुमान लगाया है. डॉक्टर के पैनल से गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. इसके बाद सभी की उपस्थिति में वन विभाग ने शव को जलाकर नष्ट कर दिया.

पढ़ें:चमोली आपदा: तपोवन टनल से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 82

सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार के अनुसार सुरई वन रेंज में बीट द्वितीय लुकाट कक्ष संख्या 36 अ में रेंज के वन दरोगा को गुलदार का शव मिला. गुलदार के शव के निरीक्षण के दौरान आभास हुआ है, इसकी मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई है. गुलदार के मौके पर सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

खटीमा: भारत-नेपाल सीमा से लगे सुरई वन रेंज में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन दरोगा चंद्रपाल ने गश्त के दौरान गुलदार के शव को जंगल में देखा. तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.

सुरई वन रेंज के जंगल में गुलदार का शव होने की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंजर सुधीर कुमार माय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेंजर सुधीर कुमार द्वारा जहां गुलदार के शव का निरीक्षण किया गया. गुलदार के शव का सिर क्षतिग्रस्त पाया गया. जबकि गुलदार के शव के सभी अंग सुरक्षित मिले. वन विभाग ने गुलदार की उम्र 6 से 7 वर्ष होने का अनुमान लगाया है. डॉक्टर के पैनल से गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. इसके बाद सभी की उपस्थिति में वन विभाग ने शव को जलाकर नष्ट कर दिया.

पढ़ें:चमोली आपदा: तपोवन टनल से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 82

सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार के अनुसार सुरई वन रेंज में बीट द्वितीय लुकाट कक्ष संख्या 36 अ में रेंज के वन दरोगा को गुलदार का शव मिला. गुलदार के शव के निरीक्षण के दौरान आभास हुआ है, इसकी मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई है. गुलदार के मौके पर सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.