रुद्रपुर/देहरादून: पंतनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए कृषि विश्वविद्यालय की उपजाऊ जमीन देने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि एयरपोर्ट तो पराग फार्म में भी बन सकता है. इसके लिए विश्वविद्यालय की उपजाऊ जमीन क्यों? उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें - खुशखबरी: अंतिम चरण में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नये टर्मिनल का निर्माण कार्य, होंगी ये खूबियां
दरअसल, लंबे समय से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर कई सर्वे किए गए थे. कई अड़चनों के बाद जिला प्रशासन के सर्वे के बाद न्यू ग्रीन एयर फील्ड के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ उपजाऊ जमीन का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा गया था. शासन स्तर से भी पंतनगर कृषि विवि के कुलपति को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए निशुल्क भूमि देने के निर्देश दिए गए थे.
-
मैं एक तरफ #किसानों के बढ़ते हुये आंदोलन और #सरकार की हठधर्मिता से दु:खी हूं और दूसरी तरफ जिस तरीके से #पंतनगर_विश्वविद्यालय को जिसकी ब्रांड वैल्यू अमूल्य है, उसको खत्म किया जा रहा है। उस विश्वविद्यालय के....https://t.co/hXwgju4m76@tsrawatbjp pic.twitter.com/iL7J93Cl3k
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं एक तरफ #किसानों के बढ़ते हुये आंदोलन और #सरकार की हठधर्मिता से दु:खी हूं और दूसरी तरफ जिस तरीके से #पंतनगर_विश्वविद्यालय को जिसकी ब्रांड वैल्यू अमूल्य है, उसको खत्म किया जा रहा है। उस विश्वविद्यालय के....https://t.co/hXwgju4m76@tsrawatbjp pic.twitter.com/iL7J93Cl3k
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 8, 2020मैं एक तरफ #किसानों के बढ़ते हुये आंदोलन और #सरकार की हठधर्मिता से दु:खी हूं और दूसरी तरफ जिस तरीके से #पंतनगर_विश्वविद्यालय को जिसकी ब्रांड वैल्यू अमूल्य है, उसको खत्म किया जा रहा है। उस विश्वविद्यालय के....https://t.co/hXwgju4m76@tsrawatbjp pic.twitter.com/iL7J93Cl3k
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 8, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी फेसबुक पेज पर लिखा कि 'किसानों के बढ़ते हुए आंदोलन और सरकार की हठधर्मिता से दुःखी है. वहीं, दूसरी ओर पंतनगर कृषि विवि की ब्रांड वेल्यू को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने लिखा है कि विवि के विशाल स्वरूप को बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विवि के स्वरूप को बदल कर त्रिवेंद्र रावत महापाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि सरकार नया एयरपोर्ट बना रही है. लेकिन विवि की उपजाऊ जमीन पर नहीं देना चाहिए था. उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पंतनगर कृषि विवि एक अमूल्य धरोहर है, इसे बिखरने मत दीजिए.