ETV Bharat / state

लॉरेंस विश्नोई के नाम की धमकी से डरे काशीपुर के सर्राफा व्यापारी, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा, ऑडियो सुनिए

काशीपुर के सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी (Extortion from bullion traders of Kashipur) मांगने के मामले में एसएसपी ने विधायक और व्यापारियों के साथ बैठक की. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:16 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में तीन सर्राफा कारोबारियों से एक ही नंबर से फोन कॉल्स के जरिए डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. बुधवार शाम जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी (Udham Singh Nagar SSP Manjunath TC) ने काशीपुर पहुंचकर व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि धमकी भरी कॉल करने वालों को ट्रैक करने का प्रयास जारी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.

ये है पूरा मामलाः 1 नवंबर दोपहर बाद काशीपुर के तीन अलग अलग सर्राफा कारोबारियों को एक के बाद एक कॉल के जरिये कुल डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion sought from bullion traders of Kashipur) मांगी गई. यह रंगदारी गोल्डी बराड़ (goldie brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के नाम पर मांगी गई. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और तीनों सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराई. फोन कॉल के जरिए आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है. शाम तक 30 लाख का इंतजाम कर दो नहीं तो गोली मार देंगे.
ये भी पढ़ेंः युवक ने मांगी सड़क और याद दिलाया वादा तो विधायक ने हड़काया! सुने वायरल ऑडियो

उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से आई कॉल में शख्स ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया. शख्स ने 50 लाख की रंगदारी मांगी. इसके अलावा अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह मोगा जेल से बोल रहा है. 50 लाख तैयार रखो.

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के साथ साथ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी समेत पीड़ित व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारी भी शामिल हुए. एसएसपी ने व्यापारियों को शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया. जिसका कि कंट्रोल पुलिस के पास रहेगा.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में तीन सर्राफा कारोबारियों से एक ही नंबर से फोन कॉल्स के जरिए डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. बुधवार शाम जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी (Udham Singh Nagar SSP Manjunath TC) ने काशीपुर पहुंचकर व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि धमकी भरी कॉल करने वालों को ट्रैक करने का प्रयास जारी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.

ये है पूरा मामलाः 1 नवंबर दोपहर बाद काशीपुर के तीन अलग अलग सर्राफा कारोबारियों को एक के बाद एक कॉल के जरिये कुल डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion sought from bullion traders of Kashipur) मांगी गई. यह रंगदारी गोल्डी बराड़ (goldie brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के नाम पर मांगी गई. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और तीनों सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराई. फोन कॉल के जरिए आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है. शाम तक 30 लाख का इंतजाम कर दो नहीं तो गोली मार देंगे.
ये भी पढ़ेंः युवक ने मांगी सड़क और याद दिलाया वादा तो विधायक ने हड़काया! सुने वायरल ऑडियो

उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से आई कॉल में शख्स ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया. शख्स ने 50 लाख की रंगदारी मांगी. इसके अलावा अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह मोगा जेल से बोल रहा है. 50 लाख तैयार रखो.

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के साथ साथ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी समेत पीड़ित व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारी भी शामिल हुए. एसएसपी ने व्यापारियों को शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया. जिसका कि कंट्रोल पुलिस के पास रहेगा.

Last Updated : Nov 3, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.