रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर एसएसपी द्वारा अस्थाई सर्किल बनाया गया है. जिसमें थाना दिनेशपुर व थाना पंतनगर को शामिल किया गया है. अस्थाई सर्किल की कमान सीओ आशीष भारद्वाज को सौंपी गई है. अब तक आशीष भारद्वाज यातायात और पुलिस लाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं सीओ कार्यालय भूपेंद्र सिंह भंडारी को यातायात और पुलिस लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा आशीष भारद्वाज को दिनेशपुर थाना और पंतनगर थाने का अस्थाई सर्किल सीओ नियुक्त किया है. इससे पहले आशीष भारद्वाज क्षेत्राधिकारी यातायात और लाइन का चार्ज संभाल रहे थे. अब वह थाना दिनेशपुर और पंतनगर के साथ साथ प्रधान लिपिक शाखा सम्मन सेल एवं कार्यालय की अन्य समस्त शाखाओं की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी को यातायात पुलिस/ CPU/पुलिस लाइन की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें:उत्तराखंड: मॉनसून के लिए करना होगा 20 से 25 दिन का इंतजार
एसएसपी दलीप सिंह द्वारा आदेश जारी करते हुए तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण कर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.