खटीमा: भारत नेपाल की सीमा सील होने के बावजूद तस्कर लगातार अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे मेलाघाट गांव के पास गश्त के दौरान एसएसबी ने पिलर नंबर 797/1 के पास कुछ लोगों को मोटरसाइकिलों पर कुछ सामान लाते हुए देखा.
एसएसबी द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो वहां लोग मोटरसाइकिलों पर रखा सामान फेंक कर भाग गए. एसएसबी द्वारा जब्त किए गए सामान में 90 पैकेट इलेक्ट्रिक चाइनीज पटाखे, 6 बोरे चाइनीज मटर और 8 कट्टे खाद हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: झोपड़ी में घुसा ट्रक, सो रहे दो लोगों की मौत
वहीं, एसएसबी के अधिकारियों का कहना है कि भारत नेपाल बॉर्डर से किसी भी प्रकार की तस्करी के मामले को विफल करने के लिए एसएसबी द्वारा गश्त काफी बढ़ा दी गई है और तस्करी की सूचना मिलने पर एसएसबी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.