काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए काशीपुर के श्रावन्ति एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना से निपटने के लिए मदद के हाथ बढ़ाएं हैं. कंपनी के चेयरमैन ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सीएसआर मदद से 22 लाख रुपये और 2 हजार ऑक्सीमीटर प्रदान किए हैं.
कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के साथ उत्तराखंड राज्य की मदद के लिए सरकारी मशीनरी से लेकर समाजसेवी और अन्य सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं.
पढ़ें: पिथौरागढ़-अल्मोड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, वीकेंड पर लगाया गया पूर्ण कर्फ्यू
कंपनी के चेयरमैन डीवी. राव की ओर से महानिदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण देहरादून को सीएसआर मदद से 22 लाख रुपये 2000 ऑक्सीमीटर प्रदान किये हैं.