ETV Bharat / state

जंगल के बीच तीन घायलों के लिए देवदूत बने SP सिटी मनोज कत्याल, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

रुद्रपुर डोली रेंज में घायल तीन युवकों के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल देवदूत बनकर पहुंचे. जंगल होने के कारण घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था. एसपी सिटी ने तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों की हालत ठीक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:20 AM IST

रुद्रपुरः जंगल के बीच सड़क किनारे घायल पड़े तीन युवकों के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) देवदूत साबित हुए. उन्होंने अपने चालक और गनर की मदद से घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. तीनों युवक शक्ति फार्म से अपने घर रुद्रपुर लौट रहे थे.

सोमवार शाम जंगल के बीच से गुजरने वाली शक्तिफार्म मार्ग के डोली रेंज में तीन युवक घायल (Accident in Doli Range located on Shakti Farm road) पड़े हुए थे. इस दौरान एसपी सीटी मनोज कत्याल उसी मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मार्ग पर घायल पड़े तीनों युवकों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. घायलों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह तीनों घायल हो गए. साथ ही जंगल होने से नेटवर्क न होने के कारण एंबुलेंस को फोन भी नहीं कर सके.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप

हादसे में घायल रोहित, गौरव निवासी ट्रांजिट कैंप और राजेंद्र निवासी बहेड़ी शक्ति फार्म अपनी बुआ के घर से घर की ओर लौट रहे थे. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि वह सितारगंज शक्ति फार्म से रुद्रपुर लौट रहे थे. तभी जंगल के बीचों बीच सड़क किनारे तीन युवकों को घायल अवस्था में देखा. फिलहाल तीनों युवकों को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है.

रुद्रपुरः जंगल के बीच सड़क किनारे घायल पड़े तीन युवकों के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) देवदूत साबित हुए. उन्होंने अपने चालक और गनर की मदद से घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. तीनों युवक शक्ति फार्म से अपने घर रुद्रपुर लौट रहे थे.

सोमवार शाम जंगल के बीच से गुजरने वाली शक्तिफार्म मार्ग के डोली रेंज में तीन युवक घायल (Accident in Doli Range located on Shakti Farm road) पड़े हुए थे. इस दौरान एसपी सीटी मनोज कत्याल उसी मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मार्ग पर घायल पड़े तीनों युवकों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. घायलों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह तीनों घायल हो गए. साथ ही जंगल होने से नेटवर्क न होने के कारण एंबुलेंस को फोन भी नहीं कर सके.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप

हादसे में घायल रोहित, गौरव निवासी ट्रांजिट कैंप और राजेंद्र निवासी बहेड़ी शक्ति फार्म अपनी बुआ के घर से घर की ओर लौट रहे थे. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि वह सितारगंज शक्ति फार्म से रुद्रपुर लौट रहे थे. तभी जंगल के बीचों बीच सड़क किनारे तीन युवकों को घायल अवस्था में देखा. फिलहाल तीनों युवकों को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.