खटीमा: सितारगंज थाने में तैनात सिपाही नरेंद्र यादव और जगदीश लोहनी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. दोनों सिपाहियों को विशिष्ट कार्य के लिए 'सराहनीय सेवा सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि सितारगंज में हरियाणा के कुख्यात इनामी बदमाशों को जान पर खेलकर गिरफ्तार करने वाले सिपाही नरेंद्र यादव और जगदीश लोहनी को गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जिसके लिए विशिष्ट कार्य करने वाले दोनों सिपाहियों का चयन किया गया है. जिसको लेकर पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
बता दें कि हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में कई हत्यारों को अंजाम देकर तीन कुख्यात इनामी बदमाश सितारगंज नगर के बाईपास कॉलोनी में डेरा डाले हुए थे. कोतवाली में तैनात सिपाही नरेंद्र यादव और जगदीश लोहनी ने कार सवार बदमाशों को पकड़ा. इस दौरान कार में सवार बदमाश ने सिपाही नरेंद्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया था.
पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमन
लेकिन दोनों सिपाहियों ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया और तीनों बदमाशों को गिरफ्त से भागने नहीं दिया. गिरफ्तार तीनों बदमाशों पर हरियाणा में लाखों रुपये का इनाम घोषित था. बदमाश करीब 10 हत्याओं को अंजाम दे चुके थे. पुलिस महकमे ने दोनों सिपाही नरेंद्र यादव और जगदीश लोहनी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है.