गदरपुर: कोरोना को मात देने में गदरपुर नगर पालिका के कर्मचारी जी जान से जुटे हैं. बुध बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी के लिए पालिका गंभीर है. गदरपुर नगर पालिका प्रशासन सब्जी बाजार में लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. बार-बार यहां लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. सीमित सख्या में ही दुकानें लगाने की अनुमति दी गई है. बाहर से किसी भी व्यापारी को गदरपुर नहीं आने दिया जा रहा है.
इन सबके अलावा गदरपुर नगर पालिका दिन में कई बार दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग करवा रही है. नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने बताया कि अभीतक पांच बार सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवाया जा चुका है. इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम को लेकर भी शहर में रोज फॉगिंग करवाई जा रही है.
पढ़ें- कोरोना से 'जंग': जिस दवा की है पूरी दुनिया को जरूरत, वो देहरादून में हो रही तैयार
पालिका अध्यक्ष गौस ने बताया कि जिन लोगों के पास बने हैं, वही सब्जी बेच पाएंगे. दोपहर एक बजे के बाद वह लोग घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही सिख संगठनों के माध्यम से तैयार खाना लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. नगर पालिका प्रशासन दान दाताओं के माध्यम से 2000 पैकेट खाद्यान्न तैयार कर चुका है. ये पैकेट जल्द ही वितरित कर दिए जाएंगे.