काशीपुर: लॉकडाउन 4.0 के बीच काशीपुर के बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लॉकडाउन में पूरा ढील देने के बाद बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ाई गई. खबर को ईटीव भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और व्यापार मंडल के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान बाजार में सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने तथा बाजार में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने पर चर्चा की गई.
काशीपुर में लॉकडाउन फेज चार में व्यापारियों को छूट दिए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. आज काशीपुर नगर निगम में स्थानीय प्रशासन ने व्यापार मंडल के संग बैठक की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की अपील की.
पढ़ें: तबादलों में दिखा राज्य के घटनाक्रमों का असर, अमनमणि को पास देने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
बता दें कि लंबे समय के बाद व्यापारियों को पूरा बाजार खोलने की प्रशासन ने अनुमति दी थी. बाजार को खोलने के लिए प्रशासन ने व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के आदेश भी दिए थे, लेकिन व्यापारियों को छूट मिलने के बाद बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.