काशीपुर: लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रहीं हैं. काशीपुर में व्यापारियों और जनता को दी जाने वाली राहत आफत बनती हुई दिखाई दे रही है. जिले में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है.
जिसकी वजह से बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. काशीपुर में स्थानीय व्यापारियों ने नियमों को तोड़ते हुए सभी दुकानों को खोल दिया. जिसकी वजह से लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन ही जाम की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें: 'मधुशाला' पर ताला, मायूस लौटे पीने वाले
बाजपुर और रुद्रपुर में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त है. वहीं काशीपुर के व्यापारी दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर कोरोना वायरस को न्योता दे रहे हैं. जिलाधिकारी के आदेशों की अनदेखी देख जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल के साथ बैठक की और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में सहयोग की अपील की.