रुद्रपुर/हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने नशे की गोलियों की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4590 प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की है. आरोपी बाजपुर स्थित मेडिकल स्टोर से नशे की खेप लाकर इलाके में सप्लाई करता था, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. रुद्रपुर कोतवाली और एएनटीएफ पुलिस ने संयुक्त अभियान में तस्कर को गिरफ्तार किया है. उधर, हल्द्वानी की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक किलो चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा है.
एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुला करते हुए बताया कि कल देर रात टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी टीम ने बिंदुखेड़ा स्थित एक किराने की दुकान के बाहर कुछ लोग खड़े दिखाई दिए. टीम को देख लोग खेतों की और भाग खड़े हुए. शक होने पर जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुकान की आड़ में नशे की गोलियां और कैप्सूल बेच रहा था.
तलाशी के दौरान आरोपी की दुकान से टीम ने 4590 नशे की गोलियां बरामद हुई है. आरोपी ने बताया की वह नशे की खेप तारा मेडिकल स्टोर बरहैनी चौराहा बाजपुर के मालिक तारा सिह यादव से लेकर आता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते 19 फरवरी को रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 27 लाख से अधिक की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी बरेली से स्मैक की खेप जनपद में सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें: Smuggler Arrested: 27 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, उधमसिंहनगर में खपाते थे माल
लालकुआं में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक तस्कर से एक किलो 400 ग्राम चरस और एक लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में एक घर की जब तलाशी ली गई तो घर के अंदर से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास चरस और थे, लेकिन उस चरस को बेचकर एक लाख रुपए कमाए हैं.