खटीमाः सितारगंज पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ एक महिला को डराने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया था. वहीं, अब पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.
दरअसल, सितारगंज पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपए के फरार इनामी आरोपी को दबोचा है. आरोपी का नाम सुदामा लाल मीणा पुत्र राजू लाल मीणा (उम्र 26 वर्ष) है. जो राजस्थान के सवाई माधोपुर के टूडलियां गांव का रहने वाला है. सुदामा पर महिला को शादी का झांसा देकर आपराधिक घटना को अंजाम देने का आरोप है. साथ ही लंबे समय से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में नकली माल पर असली ठप्पा लगाकर बेचते थे सामान, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सुदामा लाल की सोशल मीडिया के जरिए साल 2022 में एक महिला से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दिया. जिसके चलते उसके नजदीकी संबंध बन गए. महिला का आरोप था कि युवक उसके साथ मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर ने महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
वहीं, मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी सुदामा लाल फरार हो गया था. जो ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इसी कड़ी में इनामी बदमाश को सितारगंज पुलिस ने राजस्थान के सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह से चुराते थे जेवरात, ढाई लाख की ज्वेलरी के साथ दो चोर गिरफ्तार