सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारगंज में जेल कैंप रोड पर 92 लाख की लागत से बनी लाइब्रेरी का स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया. सौरभ बहुगुणा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद हाईटेक लाइब्रेरी को जनता को समर्पित किया.
ये भी पढ़ेंः शहरी निकायों में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए शासन से मिली बजट की स्वीकृति
इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आमतौर पर कोई भी जनप्रतिनिधि सड़क नाली व खड़ंजा बनाने तक ही सीमित रहता है. लेकिन उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा है. इसलिए सितारगंज में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल बनाने के बाद, लाइब्रेरी का निर्माण कराने से आमजन में शिक्षा की जागरूकता फैलाने का संकल्प आज पूरा होता दिख रहा है. विद्यार्थियों से लेकर समाज का हर तबका लाइब्रेरी में पहुंचकर पुस्तकों का अध्ययन करेगा. इससे समाज में शिक्षा की लौ जलेगी और अशिक्षा का अंधकार दूर होगा.