ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने दर्ज किए दो दर्जन से अधिक बच्चों के बयान

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज लिए थे.

sit-has-recorded
एसआईटी ने दर्ज किए दो दर्जन बच्चों के बयान
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 11:40 PM IST

जसपुरः एसआईटी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक बार फिर से छात्र-छात्राओं का बयान दर्ज किये हैं. एआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने मोहल्ला नत्थासिंह व नई बस्ती के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ की.

बता दें कि बहुचर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज लिए थे. इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरें और छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली.

एसआईटी ने दर्ज किए दो दर्जन बच्चों के बयान

ये भी पढ़ेंःपिटकुल की 69वीं बोर्ड में 408 करोड़ के बजट को मंजूरी, कई अहम मुद्दों पर भी फैसला

इधर, एसआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने जसपुर पहुंचकर एक बार दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किये. आर्य ने बताया कि छात्रों से बिचौलियों ने उनके दस्तावेज लेकर गोलमाल किया है. वहीं, एसआईटी ने हरियाणा, राजस्थान और मेरठ के शिक्षण संस्थानों के स्वामी व प्रबंधकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.

इस छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई बिचौलियों के नाम पुलिस के सामने नहीं आए हैं. वहीं, जांच के बाद कई और बिचौलियों पर पुलिस का शिकंजा कसे जाने की संभावना जताई जा रही हैं. उधर, इस मामले में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी दबी जुबान में उठती रही है. ऐसे में एसआईटी का शिकंजा कब तक इन अधिकारियों पर कस पाता है, ये देखना होगा.

जसपुरः एसआईटी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक बार फिर से छात्र-छात्राओं का बयान दर्ज किये हैं. एआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने मोहल्ला नत्थासिंह व नई बस्ती के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ की.

बता दें कि बहुचर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज लिए थे. इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरें और छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली.

एसआईटी ने दर्ज किए दो दर्जन बच्चों के बयान

ये भी पढ़ेंःपिटकुल की 69वीं बोर्ड में 408 करोड़ के बजट को मंजूरी, कई अहम मुद्दों पर भी फैसला

इधर, एसआईटी प्रभारी भीम भाष्कर आर्य ने जसपुर पहुंचकर एक बार दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किये. आर्य ने बताया कि छात्रों से बिचौलियों ने उनके दस्तावेज लेकर गोलमाल किया है. वहीं, एसआईटी ने हरियाणा, राजस्थान और मेरठ के शिक्षण संस्थानों के स्वामी व प्रबंधकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.

इस छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई बिचौलियों के नाम पुलिस के सामने नहीं आए हैं. वहीं, जांच के बाद कई और बिचौलियों पर पुलिस का शिकंजा कसे जाने की संभावना जताई जा रही हैं. उधर, इस मामले में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी दबी जुबान में उठती रही है. ऐसे में एसआईटी का शिकंजा कब तक इन अधिकारियों पर कस पाता है, ये देखना होगा.

Intro:summay_बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की जाॅच लगातार जारी हे।जाॅच उपरांत कई और चेहरे सामने आ सकते हें।



एंकर-एसआईटी ने दषमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला मामले मे एक बार फिर जसपुर पहुॅच कर छात्र छात्राओं के बयान दर्ज किये।एसआईटी प्रभारी भीम भाषकर आर्य ने मौहल्ला नत्था सिह व नई बस्ती के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रोओं से पूछताछ कीं।Body:वीओ-आपको बताते चले कि मामला प्रकराष मे आने के बाद जसपुर मे एसआईटी ने पाॅच अलग अलग मुकददमे दर्ज किये थे।जिस मे कई षिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों को भी नाम जद किया गया था।बहुर्चिर्चत दशमोत्तर छात्रवृत्तिघेाटाले मे जाॅच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचोलियोंने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के षैक्षिक अन्य दस्तावेज लिये गयेथे।इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरे और छात्रवृत्तिकी रकम भी हडप ली।बिचोलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिये थे।जिस के बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचैलिये डकार गये। एसआईटी ने उधम सिंह नगर मे वर्ष 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारीयों व मोनाडयूनिवर्सिटी हापुड और अरावली काॅलेज आॅफ एजुकेषन महेन्द्रगढ हरियाणा केप्रबंधक अधिकारी व कर्मचारीयों के विरूध मुकदमा पंजीकृत है । एसआईटी अब तक इस मामले मे चार बिचोलियों को आरोपी बानाकर जेल भेज चुकी हे।
जांच में साफ हुआ था कि जसपुर में दिग्विजय सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी, जसपुर उदयराज निवासी बरखेड़ा पांडे (काशीपुर), छात्रों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे। इसके बाद ये लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी के संस्थानों से मिलीभगत कर सामान्य जाति के छात्रों को एससी-एसटी का दिखाकर बीएड और अन्य कोर्स में दाखिला दिखाते थे। बाद में समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी करवाकर रकम हड़प लेते थे।Conclusion:इधर एसआईटी प्रभारी भीम भाषकर आर्य ने जसपुर पहुॅच कर एक बार लगभग दो दर्जन छात्रछाओं के बयान दर्ज कर हडकंप मचा दिया। आर्य ने बताया कि छात्रों ने बताया कि बिचोलियों द्वारा उन के दस्तावेज लेकर गुमराह कर गोलमा किया हे।एसआईटी ने हरियाण,राजस्थान,मेरठ,के षिक्षण संस्थानों के स्वामी प्रबंधकों के विरूध मुकदमा दर्ज किया था।
इस छात्रवृत्तिघेाटाले की जाच मे अभी कई बिचैलियो के नाम पुलिस के सामने आये है अभी जाच के बाद कई और बडी मचछलियों पर भी पुलिस का षिकंजा कसे जाने की संभावना जताई जा रही हें। हाला कि इस मे इ समे समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत की बात भी दबी जुबान मे उठती रही हे।एसे मे एसआईटी का षिकंजा कब तक इन अधिकारीयों पर कसपाता हे यह देखना होगा।

बाईट-भीम भाषकर आर्य,एसआईटी प्रभारी,
Last Updated : Nov 27, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.