खटीमाः भारत नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद के मद्देनजर और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सीमांत जनपद चम्पावत में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. जनपद के सभी सीमांत क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई है.
भारत-नेपाल के बीच बीते कुछ दिनों से सीमा विवाद चल रहा है. पिलर संख्या-811 के पास नेपाली नागरिकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. नेपाल के व्यवहार को देखते हुए और आने वाले स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए चम्पावत में कार्यरत सभी सुरक्षा एवं ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.
पढ़ेंः 18 साल की मेहनत: पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा ये 'अंजाम'
चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में होने वाली हर हरकत पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है. किसी भी प्रकार के इनपुट आने पर हम सतर्क हैं. पूरे जिले में सभी सुरक्षा एजेंन्सियों और विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.