खटीमा: पिछले साल के दिसंबर माह में छीनीगोठ इलाके में खेत की बाउंड्री में लगे क्लचवायर में फंसकर एक गुलदार की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही जेल भेज दिया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा था. वन विभाग ने पुलिस की मदद से फरार आरोपी को भी पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को गुलदार के हत्या के मामले में जेल भेज दिया है.
बता दें कि, खटीमा वन रेंज के छीनीगोठ इलाके में पिछले साल के दिसंबर माह में गुलदार को फंदे में फंसाने वाले एक फरार आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. गौरतलब है कि जहां 20 दिसंबर 2020 को खटीमा वन रेंज के छीनीगोठ गांव की सीमा पर फंदे में फंसे एक गुलदार को वन विभाग की टाम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया था. लेकिन गुलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मामले में एक आरोपी को वन महकमे ने उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: सड़क किनारे खड़े लोडेड ट्रक से टकराई बेकाबू कार, चालक की मौके पर मौत
वन विभाग की टीम ने एसडीओ शिवराज चंद और रेंज अधिकारी आरएस मनराल के निर्देशन में गठित टीम ने वांछित वन अपराधी राकेश राम निवासी छीनीगोठ को सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.