खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत तहसील क्षेत्र खटीमा में खकरा नाले के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा दिया गया है. प्रशासन को इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से मिल रही थी.
मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची. एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने सरकारी नक्शे के हिसाब से पैमाइश शुरू की. उधर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: टैक्सी महासंघ ने सांसद से की मुलाकात, लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत देने की मांग
एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि खकरा नाले के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत काफी समय से मिल रही थी. जिस पर उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जिसमें सरकारी नक्शे के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद अगर अवैध निर्माण पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.