उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों यात्रियों की सुविधाओं से अधिक समस्याओं से घिरा हुआ है. सफाई के अभाव में बस स्टैंड पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. शिकायत मिलने के बाद औचक निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने बस स्टैंड की खस्ता हालत देख रोडवेज कर्मियों की जमकर क्लास लगाई.
रुद्रपुर बस स्टैंड पर लगातार मिल रही गंदगी की शिकायत के बाद रुद्रपुर एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. गंदगी का अंबार देख एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद आनन-फानन में परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई.
पढ़ें: MLA जोशी ने राज्यसभा सांसद को लिखा पत्र, नैनी-दून एक्सप्रेस में AC कोच बढ़ाने की मांग
बता दें कि एसडीएम मुक्ता मिश्रा बीते शनिवार मॉनिटरिंग के लिए पहुंची थी. बस अड्डे में जगह-जगह फैली गंदगी का अंबार देखकर साफ-सफाई कराने के आदेश दिए गये थे. लेकिन, जब एसडीएम मुक्ता अगले दिन फिर से मॉनिटरिंग करने पहुंची तो हालात जस के तस मिले.
एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने बताया कि रोडवेज स्टेशन में साफ-सफाई के निर्देश देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते जिलाधिकारी से इसकी लिखित शिकायत की जाएगी. साथ ही संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.