ETV Bharat / state

गदरपुर: स्कूली बच्चों ने अभिभावकों के साथ किया प्रदर्शन, प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

गदरपुर में गंदे नाले की वजह से फैल रही गंदगी और बदबू से परेशान स्कूली बच्चें और अभिभावक ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

etv bharat
स्कूली बच्चें
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:56 PM IST

गदरपुर: क्षेत्र के लखनऊ गांव में स्कूल के पास से निकलने वाले गंदे नाले के खिलाफ स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान जेंद्र सिंह ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द पक्की नाली निर्माण की मांग की.

स्कूली बच्चों ने गंदे नाली के खिलाफ किया प्रदर्शन

बता दें कि गदरपुर शहर का 80 फीसदी गंदा पानी कच्चे नाले से ग्राम सभा लखनऊ से होकर गुजरता है. ये नाला दर्जनभर ग्रामवासियों के मकान से होकर गुजरता है. जिसके कारण गंदे पानी की वजह से पूरे गांव में गंदगी फैल रही है. इससे इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से नई नाली निर्माण कराने की मांग की, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को अनसुना किया गया. जिसके चलते स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:PWD को भरोसा, जून महीने के अंत तक निपट जाएगा ऑल वेदर रोड का काम

इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि गदरपुर शहर का सारा गंदा पानी सिंचाई वाले कच्चे नाले में आता है. जिसमें प्लास्टिक, कांच की बोतल और शहर की पूरी गंदगी होती है. इससे हमारे गांव के बच्चों का स्कूल में पढ़ना दुश्वार हो गया है. साथ ही गंदगी की वजह से अन्य ग्रामीणों को भी परेशानी होती है. वे कहते हैं कि कई बार पत्राचार के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हो पाया. यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. इसलिए आखिरकार स्थानीय लोगों को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा.

गदरपुर: क्षेत्र के लखनऊ गांव में स्कूल के पास से निकलने वाले गंदे नाले के खिलाफ स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान जेंद्र सिंह ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द पक्की नाली निर्माण की मांग की.

स्कूली बच्चों ने गंदे नाली के खिलाफ किया प्रदर्शन

बता दें कि गदरपुर शहर का 80 फीसदी गंदा पानी कच्चे नाले से ग्राम सभा लखनऊ से होकर गुजरता है. ये नाला दर्जनभर ग्रामवासियों के मकान से होकर गुजरता है. जिसके कारण गंदे पानी की वजह से पूरे गांव में गंदगी फैल रही है. इससे इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से नई नाली निर्माण कराने की मांग की, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को अनसुना किया गया. जिसके चलते स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:PWD को भरोसा, जून महीने के अंत तक निपट जाएगा ऑल वेदर रोड का काम

इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि गदरपुर शहर का सारा गंदा पानी सिंचाई वाले कच्चे नाले में आता है. जिसमें प्लास्टिक, कांच की बोतल और शहर की पूरी गंदगी होती है. इससे हमारे गांव के बच्चों का स्कूल में पढ़ना दुश्वार हो गया है. साथ ही गंदगी की वजह से अन्य ग्रामीणों को भी परेशानी होती है. वे कहते हैं कि कई बार पत्राचार के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हो पाया. यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. इसलिए आखिरकार स्थानीय लोगों को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.