ETV Bharat / state

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - school bus and truck collide strongly IN sitarganj

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. घटना में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे. इसी दौरान सितारगंज के नयागांव के पास हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 8:05 PM IST

सितारगंज: बाल दिवस के दिन उधमसिंह नगर के सितारगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. किच्छा के सुधीराम सिंह प्राइवेट स्कूल (Sudhiram Singh Private School) के बच्चों से भरी स्कूल बस ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद सड़क पर पलट गई. हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई. सड़क हादसे में करीब 40 छात्र-छात्राएं एवं कुछ स्टाफ घायल हुए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर.

किच्छा के वैद्य राम सुधी सिंह स्कूल के हैं बच्चे: बताया जा रहा है कि बच्चे किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे. इसी दौरान सितारगंज के नयागांव के पास हादसा हो गया. जिला प्रशासन के मुताबिक बच्चों से भरी बस बाल दिवस मनाकर नानकमत्ता से किच्छा लौट रही थी, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. हादसे में छात्रा ज्योत्सना और एक स्टाफ लता गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया.

  • नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को कुल ₹2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी।

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

सितारगंज सीएचसी की अधीक्षक डॉ अभिलाषा पांडे ने बताया की हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. बस में 51 स्कूली बच्चे और स्टाफ सवार थे. 22 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. दो दर्जन से अधिक बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि पांच से छह बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया की सड़क हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सितारगंज: बाल दिवस के दिन उधमसिंह नगर के सितारगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. किच्छा के सुधीराम सिंह प्राइवेट स्कूल (Sudhiram Singh Private School) के बच्चों से भरी स्कूल बस ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद सड़क पर पलट गई. हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई. सड़क हादसे में करीब 40 छात्र-छात्राएं एवं कुछ स्टाफ घायल हुए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर.

किच्छा के वैद्य राम सुधी सिंह स्कूल के हैं बच्चे: बताया जा रहा है कि बच्चे किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे. इसी दौरान सितारगंज के नयागांव के पास हादसा हो गया. जिला प्रशासन के मुताबिक बच्चों से भरी बस बाल दिवस मनाकर नानकमत्ता से किच्छा लौट रही थी, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. हादसे में छात्रा ज्योत्सना और एक स्टाफ लता गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया.

  • नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को कुल ₹2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी।

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

सितारगंज सीएचसी की अधीक्षक डॉ अभिलाषा पांडे ने बताया की हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. बस में 51 स्कूली बच्चे और स्टाफ सवार थे. 22 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. दो दर्जन से अधिक बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि पांच से छह बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया की सड़क हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.