खटीमा: असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स हल्द्वानी सचल दल प्रभारी मोहम्मद कासिम के नेतृत्व में विभाग की टीम गुरुवार को अचानक खटीमा पहुंची. खटीमा में सेल्स टैक्स की टीम ने कई ट्रांसपोर्टरों के यहा छापा मारा और सामान के बिलों समेत अन्य दस्तावेजों को खंगाला.
असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद कासिम ने बताया कि उन्हें बीते काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले सामान में सेल्स टैक्स की चोरी की जा रही है. उसी शिकायत के आधार पर ये छापेमारी की गई है.
पढ़ें- हरिद्वार में चोरों ने एक साथ सात दुकानों पर किया हाथ साफ
वहीं, छापेमारी के दौरान सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों के यहां दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारियों के सामान के बिल व अन्य कागज चेक किए. इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले सामान पर सेल टैक्स की चोरी को रोकना है. अभी हमारे द्वारा जांच की शुरूआत में छ नग माल बिना बिल के पकड़ा गया है.