सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद में सितारगंज की आशा वर्कर के लिए अच्छी खबर हैं. आशा वर्करों का रुका हुआ मानदेय जारी कर दिया है. सितारगंज सीएचसी पहुंची मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैलजा भट्ट ने आशा वर्करों के साथ बैठक की और उनको इस बात की जानकारी दी. इस दौरान सैलजा भट्ट ने सभी आशा वर्करों को ड्यूटी पर लौटने के निर्देश भी दिए.
बता दें, दो दिन पहले सितारगंज क्षेत्र की सभी आशा वर्करोंं ने जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर बताया कि था कि कोरोना जैसी महामारी में न तो उनको बकाया मानदेय दिया जा रहा है और न ही सरकार द्वारा उनके लिए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे उनको और उनके परिवार को कोरोना संक्रमण का खतरा है.
पढ़ें- हरिद्वार: बाबा रामदेव बोले- चीन को घर में घुसकर सबक सिखाना जरूरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आशा वर्करों का मानदेय जारी कर दिया और खुद सितारगंज सीएचसी पहुंचकर सभी आशा वर्करों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आशा वर्करों को तुरंत काम पर लौटने के निर्देश दिए.