पिथौरागढ़: पहाड़ों में बढ़ते नशे को रोकने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में धारचूला पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद की गई है. बरामद की गई चरस की कीमत करीब 750,000 रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है.
नशे को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान: एसपी रेखा यादव ने बताया कि 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसके तहत एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व कोतवाली धारचूला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नेपाली मूल के चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.
चरस तस्कर जगदीश बिष्ट गिरफ्तार: कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह और प्रभारी एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर धारचूला आर्मी स्कूल से देवल पुलिया के पास से चरस तस्कर जगदीश बिष्ट को गिरफ्तार किया है.
3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद: एसपी रेखा यादव ने बताया कि तस्कर की तलाशी लेने पर उसके बैग से 3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि चरस को वह भारत और नेपाल सीमा से सटे गांव से खरीदकर पिथौरागढ़ के रास्ते चरस तस्करी करने की फिराक में था. वह चरस तस्करी का काम काफी दिनों से कर रहा था.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस: बहरहाल तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. तस्कर के खिलाफ कोतवाली धारचूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-