खटीमा: क्षेत्र के जंगलों से अवैध लकड़ी की चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज मुखबिर की सूचना पर खटीमा वन विभाग की टीम ने अमाउ रोड पर छापेमारी कर एक खाली पड़े प्लॉट से बेशकीमती साल की लकड़ी बरामद किया है. जिनकी कीमत चार लाख के करीब बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा पकड़ी गई लकड़ी यूपी ले जाए जाने वाली थी. फिलहाल वन विभाग टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: सोनू सूद ने 55 प्रवासियों को भेजा उत्तराखंड, कहा- वापस आना..तुम्हारे हाथ का खाना है खाना
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने आज एक खाली पड़े प्लाट में छापा मारा था. जहां पुराल से ढकी हुई बेशकीमती साल की लकड़ी के 26 गिलटे बरामद किए गए. जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपए है. प्राथमिक जांच में यह लकड़ी वन निगम द्वारा जंगल में कटान किए जा रहे स्थान से चोरी कर लाई गई प्रतीत हो रही है.