रुद्रपुर: एलायंस सिटी वन कॉलोनी में 14 महीने पहले महिला इंस्पेक्टर के घर समेत दो अन्य घरों में लाखों की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा गया है. जबकि, दो आरोपी फरार है.
एलायंस सिटी वन कॉलोनी में 14 मई, 8 अक्टूबर और 5 दिसंबर 2019 को घरों के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी की गई थी. घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस ने कई टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को यूके 17 जे 7874 नंबर की एक कार हाथ लगा था. कार के नंबर के आधार पर उक्त वाहन रुड़की के एक अधिवक्ता का था. बातचीत में उसने बताया कि कुछ समय पहले बरेली पुलिस ने भी इस बारे में पूछा गया था. जिसके बाद टीम को बरेली रवाना किया गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और बिहार के मुखबिर को वितरित किये गए. कुछ दिन पहले मुखबिर द्वारा बताया गया कि उक्त नंबर प्लेट की कार कुशीनगर में घूम रही है. जिसके बाद टीम को 24 जुलाई को कुशीनगर को रवाना किया गया और कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: हरिद्वार मारपीट: संतों की मंत्री कौशिक को चेतावनी, कहा- कार्यकर्ताओं से माफी मंगवाएं या भुगतें नतीजा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन बताया है. उसने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रुद्रपुर एलायंस सिटी वन के तीन घरों में चोरी की थी. इससे पहले चोरों ने देहरादून, बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हरियाणा में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी के खिलाफ देहरादून में छह, उधम सिंह नगर में तीन, गौतमबुद्धनगर में एक मामला पंजीकृत है. वहीं, पुलिस टीम आरोपी के अन्य दो साथियों की तलाश में जुट गई है.