रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ा दी है. डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने पीलीभीत, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही कार से सात लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है. पुलिस ने रुपये को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई जुट गई है.
बता दें कि यूपी से सितारगज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार (संख्या UK07BL 3006) से सात लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं. पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश चौबे निवासी बसंत गर्न किच्छा, ऊधम सिंह नगर बताया है. वहीं, नकदी के बारे में युवक कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया और न ही युवक के पास बरामद नकदी का कोई कागजात मौजूद था.
ये भी पढ़ें: शादी के नाम पर दुष्कर्म मामले में प्रेमिका पहुंची कोतवाली, प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर
मामले में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बरामद नकदी को उपकोषागार सितारगंज में दाखिल करने व अग्रिम कार्रवाई के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट भेज दी है.