रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर पुलिस एक तरफ कोरोना से बचाने के लिए लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ बदमाश मौका पाकर नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रुद्रपुर का है. यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल लूटकर फरार होने की कोशिश की. तभी वहीं मौजूद एक नेशनल खिलाड़ी की सूझबूझ से बदमाशों को पकड़ लिया गया.
नेशनल खिलाड़ी विष्णु ने बताया कि सुबह 11 बजे वो किसी काम से आवास विकास गये थाे. तभी एक महिला और उसके आसपास मौजूद लोग चोर-चोर चिल्ला रहे थे. विष्णु ने तत्काल बाइक सवार बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब दो किलोमीटर तक चोरों का पीछा करने के बाद दोनों युवकों को डीडी चौक में पकड़ लिया.
पढ़ें-ततैयों के हमले में 2 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक, AIIMS रेफर
डीडी चौक पर दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ. आरोपी युवकों को पुलिस अपने साथ ले गयी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है.