रुद्रपुर: गदरपुर थाना पुलिस ने पैरोल पर बाहर आये एक आरोपी और एक अन्य युवक को चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात बढ़ने की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया. टीम द्वारा चोरी हुई मोटरसाइकिल की पड़ताल के लिए आसपास के 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दिनेशपुर गदरपुर सड़क से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: देहरादून में 20 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विजय विश्वास और सागर राय निवासी दिनेशपुर बताया. पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा गदरपुर, बाजपुर और दिनेशपुर से बाइक चोरी करना कबूल किया गया. टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई. आरोपी विजय विश्वास पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. 26 जून को वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसओ गदरपुर सतीश कापड़ी ने बताया कि चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. एक आरोपी हाल ही में जेल से पैरोल में बाहर आया था.
वहीं, उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहा है. एसटीएफ और सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम को अभियान में मिली बड़ी सफलता. लाखों रुपए की 61 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को टीम ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा.