रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए दिनेशपुर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ जनपद के कई थानों में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. तीनों आरोपी चोर को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 2 मार्च को सुभाष सरकार निवासी वार्ड नंबर 4 गदरपुर रोड ने थाना दिनेशपुर ने तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कहा कि 16 फरवरी से 27 फरवरी तक वह अपने बेटे और बेटी के पास पास गए हुए थे. 27 फरवरी की शाम जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और लॉकर टूटा हुआ था. जेवरात के खाली डिब्बे फर्श पर पड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा, रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो, उन्हे अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कल देर रात पुलिस ने तीन आरोपियों को चंडीपुर श्मशान घाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नाईद खां निवासी वार्ड नंबर 23 थाना काशीपुर, इरफान निवासी कचनाल काजी गडड़ा कॉलोनी थाना काशीपुर और नवीन वर्मा निवासी बड़ा बाजार जयलाल शाह मार्केट नैनीताल बताया.
पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 4 पीली धातु की चैन, 5 पीली धातु की अंगूठी, 4 पीली धातु की लौंग, 1 लॉकेट, एक जोड़ी ईयररिंग, दो जोड़े सफेद धातु की पायल बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें नाईद खां के खिलाफ पांच, इरफान के खिलाफ सात और नवीन वर्मा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है.