रुद्रपुर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने और सख्ती करनी शुरू कर दी है. प्रदेश की सीमाएं पहले से ही सील हैं. बावजूद इसके कुछ लोग उत्तराखंड में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश करते रहे हैं. ऐसे ही सात लोगों को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग उधम सिंह नगर जिले में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस ने सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपियों की पांच बाइक भी सीज की गई हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः 9 जिले कोरोना मुक्त, देहरादून में मिले 2 नये मरीज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग यूपी बॉडर से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में चोरी-छिपे आने की कोशिश कर रहे थे. तभी केलाखेड़ा पुलिस ने पांच बाइकों पर सवार सात लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि 19 अप्रैल शाम को सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग बाइक से रम्पुरा काजी यूपी बॉर्डर से उत्तराखंड के केलाखेड़ा क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच बाइकों पर सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों नाम
- गुरनाम सिंह (42) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बागवाला रुद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर.
- राजेंद्र सिंह (19) पुत्र गुरमुख सिंह निवासी केशनली थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश.
- सफीक(40) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी वार्ड नंबर 5 सरकडी रोड केलाखेड़ा.
- इकरार मोहम्मद (40) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी भगवंत नगर थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश.
- शागिर (27) पुत्र कदीर निवासी भोट थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश.
- शाहिद (48) पुत्र मोहम्मद यासीन वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 सरकडी रोड केलाखेड़ा.
- इकरार (30) पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 5 केलाखेड़ा, जिला ऊधम सिंह नगर.