रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नशे के 265 इंजेक्शनों के साथ जितेन्द्र कुमार गंगवार (30) को गिरफ्तार किया है. कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से मंगदपुर थाना देवरानिया जिला बरेली का रहने वाला है और हाल में फूलसूंगा तीनपानी डाम थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर में रह रहा था.आरोपी युवक से एक बाइक भी बरामद की गई है, जो नशे की सप्लाई के लिए प्रयोग की जा रही थी.
किशन गंगवार के लिए करता है काम: आरोपी एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे किशन गंगवार के लिए काम करता है. हाल ही में पुलिस ने किशन गंगवार के मेडिकल स्टोर व घर में छापेमारी कर दो बैग नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे. जिसके बाद से ही आरोपी किशन गंगवार फरार चल रहा है.
पढ़ें-हल्द्वानी में मामूली विवाद में युवक पर चला दी गोली, स्थिति नाजुक
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि यूपी से बस में नशे के इंजेक्शन आ रहे हैं, जिसे एक शख्स लेकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने किच्छा बाईपास रोड से एफएसएल को जाने वाले मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार किया.
तलाशी के दौरान एक बैग से buprenorphine injection 85, diazepam (diazelab) 75, diazepam (azzep) 20, avil 85 बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशन गंगवार जो पूर्व में एनडीपीएस मुकदमे में वांछित चल रहा है वह बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन बस में रखकर रुद्रपुर भेजा करता है. जिसे वह लेकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है. अब तक वह कई बार क्षेत्र में नशे की इंजेक्शन सप्लाई कर चुका है. इसके एवज में किशन गंगवार उसे ₹10,000 महीना देता है.