ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कार से नशे की खेप बरामद, 300 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 5:11 PM IST

रुद्रपुर में एडीटीएफ टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस ने सूचना पर एक क्रेटा कार से 300 नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

Rudrapur police arrest accused with drug injection
रुद्रपुर में लक्जरी कार से नशे की खेप बरामद

रुद्रपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में नशे का कारोबार चल रहा है. वहीं, पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक लक्जरी कार सवार को रोका और तलाशी ली. जिसके पास से नशे की 300 इंजेक्शन बरामद हुई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गरिफ्तार कर लिया है.

नशे के खिलाफ एडीटीएफ (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस को कमियाबी हासिल हुई है. टीम ने एक लग्जरी कार से नशे के इंजेक्शन बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी यूपी से इन नशीली इंजेक्शन को लाकर उधम सिंह नगर जनपद में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था. आरोपी पूर्व में भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: नहाते समय गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF और पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में नशे की खेप लाई जा रही है. जिस पर एडीटीएफ की टीम और किच्छा कोतवाली टीम को लगाया गया. कल देर रात किच्छा-रुद्रपुर बाईपास के पास एक लग्जरी कार क्रेटा आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार रोकने के बाद जब तलाशी ली तो 300 नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छत्रपाल उर्फ डॉ सीपी सिंह, निवासी बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर थाना किच्छा बताया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से उत्तर प्रदेश से नशे के इंजेक्शन लाकर जनपद में सप्लाई करता है. जिसके एवज में वह एक इंजेक्शन के पांच सौ रुपए लेता है. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी को 300 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है. कार को सीज करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी की चल और अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

रुद्रपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में नशे का कारोबार चल रहा है. वहीं, पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक लक्जरी कार सवार को रोका और तलाशी ली. जिसके पास से नशे की 300 इंजेक्शन बरामद हुई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गरिफ्तार कर लिया है.

नशे के खिलाफ एडीटीएफ (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस को कमियाबी हासिल हुई है. टीम ने एक लग्जरी कार से नशे के इंजेक्शन बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी यूपी से इन नशीली इंजेक्शन को लाकर उधम सिंह नगर जनपद में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था. आरोपी पूर्व में भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: नहाते समय गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF और पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में नशे की खेप लाई जा रही है. जिस पर एडीटीएफ की टीम और किच्छा कोतवाली टीम को लगाया गया. कल देर रात किच्छा-रुद्रपुर बाईपास के पास एक लग्जरी कार क्रेटा आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार रोकने के बाद जब तलाशी ली तो 300 नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छत्रपाल उर्फ डॉ सीपी सिंह, निवासी बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर थाना किच्छा बताया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से उत्तर प्रदेश से नशे के इंजेक्शन लाकर जनपद में सप्लाई करता है. जिसके एवज में वह एक इंजेक्शन के पांच सौ रुपए लेता है. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी को 300 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है. कार को सीज करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी की चल और अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.