रुद्रपुरः उधमसिंह पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रुद्रपुर पुलिस और एसओजी की टीम को सफलता मिली है. SOG की टीम ने लगभग 50 लाख के गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर से पुलिस और एसओजी की टीम ने 44.36 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी छत्तीसगढ़ से 5 हजार रुपये प्रति किलो गांजा खरीदकर रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में 20 हजार रुपये प्रति किलो में बेचा करता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक एसओजी और रुद्रपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से फुलसुंगी बगवाडा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास से तूफान शाह उर्फ विनोद निवासी बेतिया (बिहार) को एक ऑटो के साथ पकड़ा. पुलिस ने तलाशी में ऑटो से दो कट्टों में करीब 44.36 किलो गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ेंः दो लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, कार बरामद
पुलिस और एसओजी के मुताबिक आरोपी अपने साथी राकेश के साथ गांजा तस्करी करता था. फिलहाल राकेश फरार है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लाकर उधम सिंह नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. फरार साथी का तलाश की जा रही है.