रुद्रपुर: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद प्रदेश बीजेपी में हलचल शुरु हो गई है. कई सीनियर विधायक इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, तो कई ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. इस बीच बीजेपी के 'दबंग' विधायक राजकुमार ठुकराल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो लोग हाईकमान के फैसले से नाराज होकर विरोध कर रहे हैं, वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़े हैं.
दरअसल, प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा के बाद भाजपा के दिग्गज नेता में घमासान शुरू हो गया है. कई वरिष्ठ भाजपा नेता इस फैसले से संतुष्ट नही दिखाई दे रहे हैं. फैसले के विरोध में कई सीनियर विधायक देर रात को दिल्ली रवाना हुए हैं. इसी बीच रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने जो फैसला लिया है, वह उसके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी अपनी मेहनत से इस मुकाम में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को पद की लालसा रहती है लेकिन विरोध करने वाले लोग अपना ही नुकसान करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि नाराजगी जताने का दायरा होता है.
पढ़ें- जूनियर के बाजी मारने से सीनियर नाराज, मान-मनौव्वल में जुटा बीजेपी हाईकमान
ठुकराल ने कहा कि वह भी योग्य है, कई बार जनता ने उन्हें जिताया है, लेकिन भाजपा हाईकमान का जो भी आदेश उन्हें मिलेगा वह उसे मानेंगे. भाजपा की वजह से उनकी पहचान है. उन्होंने कहा कि विरोध करने का मतलब आत्महत्या करना है. ऐसे में वह पुष्कर सिंह धामी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश को नई ऊंचाई में ले जाने का काम करेंगे.