काशीपुर: उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मंगलवार से हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है. जिसको लेकर कर्मचारियों और पदाधिकारियों द्वारा काशीपुर में एक बैठक कर चर्चा की गई. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी 11सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कल यानी मंगलवार के मध्यरात्रि 12:00 बजे से पूरे प्रदेश में हड़ताल पर रहेंगे. जिसको लेकर परिषद के सदस्यों द्वारा काशीपुर शाखा के रोडवेज डिपो में बैठक का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित स्थानीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पदाधिकारी अनवर कमाल ने बताया कि 17 मार्च की मध्यरात्रि से प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस : फांसी से बचने अब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंचे तीन दोषी
वहीं पदाधिकारी अनवर कमाल ने बताया कि परिषद की 11 सूत्री मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग विशेष श्रेणी संविदा के कार्मिकों को नियमित करने के साथ ही महीने की सात तारीख को वेतन का भुगतान शामिल है.