खटीमाः चांदा भुरड़िया की सड़क का डामर महज 15 दिन के भीतर ही उखड़ने लगा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने ठेकदार व निर्माणदायी संस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाली संस्था पर लापरवाही और खानापूर्ति का आरोप लगाया है.
दरअसल, खटीमा ब्लॉक के चांदा भुरड़िया गांव में सड़क बनने के मात्र 15 से 20 दिन के भीतर सड़क का डामर उखड़ने लगा है. करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का डामरीकरण बीस लाख की लागत से किया गया है, लेकिन अभी से ही डामर उखड़ने लगा है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बगैर पत्थर के ही मिट्टी के ऊपर डामर बिछा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क का ये हाल है तो बरसात के बाद क्या हाल होगा?
ये भी पढ़ेंः IMPACT: घटिया डामरीकरण पर जागे अधिकारी, दोबारा बनाई जा रही सड़क
चांदा भुरड़िया की ग्राम प्रधान द्रौपदी देवी का कहना है कि सड़क का निर्माण काफी घटिया तरीके से हुआ है. जो निर्माण कार्य में लीपापोती और लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने घटिया सड़क निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.