ETV Bharat / state

प्रवासियों के होम क्वारंटाइन की सिफारिशों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की परेशानी - recommendations of health department to quarantine home

प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने को लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं की लगातार सिफारिशें आ रही हैं. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन वॉर्ड और क्वारंटाइन सेंटर न भेज कर होम क्वारंटाइन करने के लिए बार-बार सिफारिशें कर रहे हैं.

recommendations-coming-to-the-health-department-for-home-quarantine-to-migrants
होम क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास आ रही 'सिफारिशें
author img

By

Published : May 27, 2020, 2:14 PM IST

काशीपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस दौरान एक और समस्या स्वास्थ्य विभाग की परेशानी का सबब बनी हुई है. बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन को लेकर स्थानीय स्तर पर आने वाली सिफारिशों ने स्वास्थ्य विभाग की नाक में दम कर दिया है.

होम क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास आ रही 'सिफारिशें
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. तीसरे और चौथे चरण में मिली छूट के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. इन्हें क्वारंटाइन करने से लेकर बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 का एक साल: कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी उत्तराखंड BJP

बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने को लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं की लगातार सिफारिशें आ रही हैं. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन वॉर्ड और क्वारंटाइन सेंटर न भेज कर होम क्वारंटाइन करने के लिए बार-बार सिफारिशें कर रहे हैं.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग तय करता है कि बाहर से आने वाले किस प्रवासी को क्वारंटाइन करना है और किसे होम क्वारंटाइन या आइसोलेट करना है. उनके मुताबिक स्थानीय स्तर के नेता और जनप्रतिनिधि उन्हें फोन कर उनके परिजनों या जानकारों को होम क्वारंटाइन करवाने के लिए प्रेशर डालते हैं. उन्होंने कहा इस नाजुक दौर में स्थानीय स्तर पर राजनीति करने वाले लोगों को इस तरह की सिफारिशों से बचना चाहिए, ताकि सुरक्षा और समझदारी से समाज को बचाया जा सके.

काशीपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस दौरान एक और समस्या स्वास्थ्य विभाग की परेशानी का सबब बनी हुई है. बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन को लेकर स्थानीय स्तर पर आने वाली सिफारिशों ने स्वास्थ्य विभाग की नाक में दम कर दिया है.

होम क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास आ रही 'सिफारिशें
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. तीसरे और चौथे चरण में मिली छूट के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. इन्हें क्वारंटाइन करने से लेकर बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 का एक साल: कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी उत्तराखंड BJP

बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने को लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं की लगातार सिफारिशें आ रही हैं. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन वॉर्ड और क्वारंटाइन सेंटर न भेज कर होम क्वारंटाइन करने के लिए बार-बार सिफारिशें कर रहे हैं.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग तय करता है कि बाहर से आने वाले किस प्रवासी को क्वारंटाइन करना है और किसे होम क्वारंटाइन या आइसोलेट करना है. उनके मुताबिक स्थानीय स्तर के नेता और जनप्रतिनिधि उन्हें फोन कर उनके परिजनों या जानकारों को होम क्वारंटाइन करवाने के लिए प्रेशर डालते हैं. उन्होंने कहा इस नाजुक दौर में स्थानीय स्तर पर राजनीति करने वाले लोगों को इस तरह की सिफारिशों से बचना चाहिए, ताकि सुरक्षा और समझदारी से समाज को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.