ETV Bharat / state

सितारगंज विकासखंड में पुर्नमतदान जारी, 2 बजे तक हुआ 60 प्रतिशन मतदान

इस बूथ पर कुल 423 वोट है, दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

सितारगंज
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:20 PM IST

सितारगंज: 423 मतदाताओं वाले सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय की कक्ष संख्या दो में शुक्रवार को दोबारा मतदान हो रहा है. दोपहर दो बजे तक यहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बूथ पर तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था, लेकिन मतदान के बाद जिस बस से मत पेटियां जा रही थी उस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. जिसमें मतपेटी का कपड़ा जला होने व अंदर मतपत्र को नुकसान होने के अंदेशा किया गया था.

सितारगंज विकासखंड में दोबारा हो रहा है मतदान.

पढ़ें- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया था. इस बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बलखेड़ा, जिला पंचायत सदस्य 13 ऐचता के मत डाले जा रहे हैं. इस बूथ पर कुल 423 वोट है, दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

सितारगंज: 423 मतदाताओं वाले सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय की कक्ष संख्या दो में शुक्रवार को दोबारा मतदान हो रहा है. दोपहर दो बजे तक यहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बूथ पर तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था, लेकिन मतदान के बाद जिस बस से मत पेटियां जा रही थी उस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. जिसमें मतपेटी का कपड़ा जला होने व अंदर मतपत्र को नुकसान होने के अंदेशा किया गया था.

सितारगंज विकासखंड में दोबारा हो रहा है मतदान.

पढ़ें- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया था. इस बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बलखेड़ा, जिला पंचायत सदस्य 13 ऐचता के मत डाले जा रहे हैं. इस बूथ पर कुल 423 वोट है, दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

Intro:summary-सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में आज पुनः मतदान जारी। वहीं एक बार फिर से मतदान करने आए मतदाताओं ने जीतने वाले प्रत्याशीयो से पहले से ज्यादा जनता के लिए काम करने की उम्मीद जतायी।

नोट-खबर एफटीपी में - punar matdaan jaari- नाम के फोल्डर में है।

एंकर- 423 मतदाताओं वालेसितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में आज पुनः मतदान जारी। 2:00 बजे तक 60% हुआ मतदान।


Body:वीओ-सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में आज पुनः मतदान कराया जा रहा है। 16 अक्टूबर को जिस बस में मतपेटी आ रही थी उसकी बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे मतपेटी का कपड़ा जला होने व अंदर मतपत्र को नुकसान होने के अंदेशे के चलते जिला निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में फिर से मतदान मतदान कराया जा रहा है। इस बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बलखेड़ा जिला पंचायत सदस्य 13 ऐचता के मत डाले जा रहे है।
इस बूथ पर कुल 423 वोट है। और दो बजे तक 60 प्रतिशत के लगभग मतदान हो चुका है। वही दोबारा वोट देने आए ग्रामीण का कहना है कि वह एक बार फिर से वोट देने आये है। इसलिये उनकी जितने वाले प्रतियाशी से ज्यादा उम्मीद है। कि वह चुने जाने के बाद जनता के लिये ज्यादा काम करे।

बाइट- करमजीत मतदाता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.