काशीपुर: देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप की वजह से लॉकडाउन किया गया है. वहीं, काशीपुर में नगर निगम की ओर से करीब 40 वार्डों में खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. जिससे लॉकडाउन के दौरान गरीबों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े. इसके लिए शिक्षकों की मदद भी ली जा रही है.
नगर निगम के नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने बताया कि आपदा राहत की हमारे पास आपूर्ति हो चुकी है. कल यानी 14 अप्रैल तक राशन वितरण का पहला चरण पूरा हो जाएगा. साथ ही 15 अप्रैल से विशेष अभियान के तहत सभी 40 वार्डों में आपदा राहत सामग्री मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए वितरित की जाएगी. इसके लिए सभी विभागों के लगभग 80 कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए करीब 42 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: रामनगर में लाखों रुपए की मिठाई और मावा खराब, दूध विक्रेताओं का भी यही हाल
वहीं, नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस कार्य के लिए करीब 30 शिक्षक, 4 उप राजस्व निरीक्षक, आईटीआई और नगर निगम सहित सभी विभागों के कर्मी राशन वितरण का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि वितरित किए जाने वाले राशन के मानक भी तय कर लिए गए हैं.